X

UP Historical Places: उत्तर प्रदेश की प्रमुख ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानिए

UP Historical Places: उत्तर प्रदेश की प्रमुख ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानिए

Advertisements

UP Historical Places: उत्तर प्रदेश में ऐसी बहुत सी जगहें है जिनके बारे में बात की जा सकती है और हर किसी के साथ कुछ न कुछ इतिहास जुड़ा हुआ है जो बेहद रोचक होने के साथ साथ हमे याद दिलाता है कि उत्तर प्रदेश किस तरह से अलग-अलग तरह की सभ्यताओं के बढ़ने और विकसित होने के लिए कितना अनुकूल जगह रहा है. तो चलिए जानते है उत्तर प्रदेश के कुछ ऐतिहासिक जगहों के बारे में.

उत्तर प्रदेश  ऐतिहासिक स्थल

ताजमहल (Taj Mahal, Agra)

अगर किसी से आप यह सवाल करें कि भारत में देखने लायक सबसे बेहतरीन जगह कौनसी है तो लोग यही बोलेंगे ताजमहल. प्रेम के प्रतीक के तौर पर बनी इस इमारत को न केवल देश में पहचान प्राप्त है बल्कि इसे दुनिया के सात आश्चर्यों में भी शामिल किया गया है. शानदार सफ़ेद संगमरमर से बने हुए ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर से सैलानी आते है. इसे बनाने में पूरे 22 साल लगे. ऐतिहासिक स्थल के मामले में ताजमहल सबसे ऊपर आता है.

Advertisements

फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri)

अकबर के समय में यह शहर मुग़ल राज का केंद्र था 1571-1573 के बीच बनाये गये शानदार भवन , मस्जिदें और इमारतें आज भी इस शहर के इतिहास के बारे में बहुत कुछ कहती है | आज भी औरतें यंहा सूफी संत Salim Chishti के मकबरे पर बच्चों के लिए प्रार्थना के लिए आती है.

Advertisements

आगरा का किला (Agra Fort)

अगर आप मुग़ल राज के राजसी ठाट-बाट से जुड़ी हिस्ट्री के बारे में और जानना चाहते है तो आपको लाल बलुआ पत्थर से बने इस आगरा के किला को मिस नहीं करना चाहिए. क्योंकि 1565 में अकबर के द्वारा बनाये गये इस फोर्ट में दो शानदार विशाल दरवाजे है. अमर सिंह गेट और दिल्ली गेट. अगर आपने जोधा अकबर फिल्म देखी है तो उसमे शूटिंग लोकेशन के तौर पर इसी जगह का चुनाव किया गया था.

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Advertisements
News Trendz: News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.