X

Interesting facts about Samsung: सैमसंग कंपनी के बारे में कुछ रोचक जानकरी और तथ्य

Interesting facts about Samsung: सैमसंग कंपनी के बारे में कुछ रोचक जानकरी और तथ्य

Advertisements

Interesting facts about Samsung: सैमसंग (Samsung) दुनिया का सबसे जाना पहचाना नाम हैं. पूरी दुनिया इस नाम को सबसे अच्छे आकर्षक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के रूप में जानती हैं. कंपनी का हेड ऑफिस साउथ कोरिया में है. अगर आप इस कंपनी को पीछे मुड़कर देखेंगे तब आपको ऐसी बात पता चलेगी जिनके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. पहले ये कंपनी मछली और खाने के फूड बेचा करती थी. आज हम आपको सैमसंग कंपनी से जुड़ी वो रोचक बाते बताएंगे जो आपको जानना जरूरी हैं, लेकिन आप अभी तक उस जानकारी से अज्ञान हैं.

सैमसंग के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about Samsung

  1. सैमसंग का English में अर्थ थ्री स्टार्स है, और यह शब्द कोरियन भाषा से हैं.
  2. आज इस कंपनी में 3,75,000 लोग काम करते है. लेकिन इस कंपनी में शुरूआत में केवल 40 लोग काम करते थे.
  3. सैमसंग कंपनी की शुरूआत साउथ कोरिया में 1938 में हुई थी, उस समय यह कंपनी केवल मछली बेचा करती थी.
  4. सैमसंग कंपनी ने अब तक सबसे अधिक लगभग 80 अलग-अलग बिजनेस किये हैं, जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड हैं.
  5. इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की शुरूआत सैमसंग ने 1960 में की थी.
  6. सैमसंग का नाम दुनिया की बड़ी बड़ी चिप (मेमोरी चिप या रैम) मेकिंग कंपनियों में लिया जाता हैं.
  7. Apple iPhone 7 की चिप सैमसंग में बनाई जाती हैं.
  8. 1986 में सैमसंग पहला मोबाइल डिवाइज मार्केट में लॉन्च किया.
  9. 70 % स्मार्टफोन में सैमसंग की बनाई हुई RAM का प्रयोग किया जाता हैं.
  10. सैमसंग कंपनी के 90 % प्रोडक्ट्स कम्पनी में ही बनाए जाते हैं.
  11. Electronics Market के सबसे Popular Brand सोनी को ओवरटेक करके इस कंपनी ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बना ली.
  12. Apple iPad’s retina की डिस्प्ले भी सैमसंग कंपनी ने ही बनाई हैं.
  13. बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग हैं. हैरान करने वाली बात यह है, कि इस बिल्डिंग का निर्माण सैमसंग ने किया हैं.
  14. सैमसंग को सबसे अधिक रेवेन्यू साउथ कोरिया से मिलता हैं.
  15. सैमसंग (Samsung) अपने नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन सैमसंग मेडिकल सेंटर प्रति वर्ष 100 मिलियन डॉलर दान कर देता हैं.
  16. सबसे अधिक हैरान कर देने वाली बात इस कम्पनी ने शुरू में नूडल्स, मछली और सब्जी बेचने का काम किया था.

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Advertisements
News Trendz: News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.