X

Gulf of Alaska: मिलकर भी नहीं मिलते ये 2 समुद्र, देखें कुदरत का अद्भुत करिश्मा

Gulf of Alaska: मिलकर भी नहीं मिलते ये 2 समुद्र, देखें कुदरत का अद्भुत करिश्मा

Advertisements

गल्फ ऑफ अलास्का का नाम लेते ही सबके जहन में इसकी मिलती धाराएं याद आ जाती है. जो मिलती तो है, लेकिन घुलती नहीं है. प्रकृति के बहुत से खुबसूरत नजारे देखने को मिलते है. कही बड़े-बड़े झरने जो दिलो को छू जाते है. ऐसे ही लोगों के मन मोह देने वाला ये एक ऐसा समुंदर है. जिसकी खुबसूरती को आप बंया नहीं कर सकते है. और इसकी एक वो खासियत है, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया. गल्फ ऑफ अलास्का (Gulf of Alaska) में जहां दो सागर आपस में मिलते तो जरूर है. लेकिन दोनों सागर का पानी आपस में कभी नहीं मिलता है. इसे अलास्का की खाड़ी के नाम से भी जाना जाता है.

तेल के खजाने दुबई का इतिहास और इसके कुछ रोचक तथ्य जानिए

Advertisements

आप खुद वीडियो में देख सकते है, कि ये दोनो महासागर जब आपस में मिलते है. इन दोनों महासागर के बीच की दीवार दिखाई देती है. दोनों धाराओं में एक सागर का पानी खारा और एक सागर का पानी मीठा है. इनका स्वाद ही नहीं अलग है, बल्कि दोनों समुंदर जब आपस में मिलते है, तो साफ-साफ दोनों के बीच का अगल-अलग आसमानी और हल्का काला रंग भी दिखाई देता है.

हर समुंदर की अपनी एक खुबसूरती होती है. जैसे मेक्सिको का प्लाया नोर्टे समुंदर अपने चमकते गर्म पानी के वजह से काफी फैमस है. इसी तरह स्पेन का ला कोंचा समुंदर भी लोगों में आकर्षण का केंद्र है.

Advertisements

दुनिया की सबसे बड़ी सड़क-सुरंग के बारे में आप कितना जानते है ?

वीडियो में देखिये इन दो समुंदरों का करिश्मा

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Advertisements
News Trendz: News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.