X

Dubai History: दुबई का इतिहास और इसके कुछ रोचक तथ्य जानिए

Dubai History: दुबई का इतिहास और इसके कुछ रोचक तथ्य जानिए

Advertisements

दुबई का इतिहास 1833 में शुरू हुआ जब अल मख्तूम राजवंश ने दुबई पर कब्ज़ा कर लिया और इस तरह 9 June 1833 को दुबई दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हुआ. यह संयुक्त अरब अमीरात के फारस की खाड़ी और समुद्र तल से करीब 52 फीट ऊपर है. दुबई संयुक्त अरब अमीरात के फारस की खाड़ी में स्थित है जिसके साउथ में अबुधाबी है और पूर्वोत्तर में शारजाह नाम के शहर की सीमा लगती है. तो चलिए आज हम दुबई के बारे में विस्तार से जानते है कि यह इतना खास क्यों है-

दुबई का इतिहास

  1. दुबई UAE यानि के संयुक्त अरब अमीरात में है और अमीरात का मतलब एक तरह से स्टेट होता है. UAE में कुल 7 ऐसे स्टेट्स है जिसमे Dubai भी एक है.
  2. UAE का गठन 2 December 1971 को हुआ और उस समय इसमें सात में से छ अमीरात शामिल थे जो Abu Dhabi, Dubai, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain और Fujairah थे. सातवें अमीरात के तौर पर Ras Al Khaimah है. इसे 10 फ़रवरी 1972 को अमीरात में शामिल किया गया था.

Ajit Doval Biography: भारत के NSA अजीत डोभाल का जीवन परिचय और उपलब्धि

Advertisements

दुबई के इतिहास के बारे टाइमलाइन

  1. 1966: इसी साल दुबई में तेज खोजा गया
  2. 1971: UAE यानि के यूनाइटेड अरब अमीरात की स्थापना हुई जिसमे सातों अमीरात को शामिल किया
  3. 1979: एक फ्री एकोमिनिक जोन जिसे Jebel Ali Free Zone के नाम से जाना जाता है की शुरुआत हुई
  4. 1985: अमीरात एयरलाइन को लांच किया गया
  5. 1996: दुबई वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन किया गया जो कि घोड़ों की रेस का खेल था
  6. 1999: बुर्ज अल-अरब नाम का होटल खोला गया जो कि दुनिया का पहला सेवेन स्टार होटल है
  7. 2000: शेख मोहमद ने इन्टरनेट लांच किया
  8. 2003: एक बहुत बड़ा और शानदार प्रोजेक्ट को लांच किया गया जिसके तहत Dubai में 200 कृत्रिम द्वीप बनाये जाने थे और दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत का निर्माण किया जाना था
  9. 2006: शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तौम दुबई के राजा बने और UAE के Vice president भी
  10. 2009: अमीरात टर्मिनल 3 और मेट्रो को लांच किया गया ताकि रोड और एयर ट्रैफिक कम हो सके
  11. 2010: बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत के तौर पर दर्ज की गयी

World Largest Tunnel: दुनिया की सबसे बड़ी सड़क-सुरंग के बारे में आप कितना जानते है ?

दुबई के बारे में रोचक तथ्य

  1. दुबई में तेल की खोज 1966 में हुई. शेख राशिद अल-मख्तौम की मौत के बाद शेख मख्तौम बिन राशिद अल मख्तौम दुबई की राजगद्दी पर बैठे.
  2. 1990 के दशक में बहुत से Business communities ने अपना कारोबार दुबई में शिफ्ट कर लिया. जिसकी वजह से दुबई एक तरह से कारोबार का केंद्र बन गया .
  3. आज के दिन में दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा शौपिंग माल्स है, सबसे ऊंची इमारतें है और आदमी द्वारा बनाया कृत्रिम द्वीप है. इसके अलावा दुनिया का सबसे शानदार एअरपोर्ट भी दुबई में उपलब्ध है. 1960 में जब से दुबई में तेल की खोज हुई तभी से यह धन और विकास का पर्याय बन गया.

Telephone history in Hindi: टेलीफोन के रोचक इतिहास के बारे में जानिए

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

News Trendz: News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.