Telephone history in Hindi: टेलीफोन के रोचक इतिहास के बारे में जानिए

Telephone history in Hindi: टेलीफोन का अब जमाना नहीं रहा है क्योंकि मोबाइल और स्मार्टफोन्स ने अब उनकी जगह ले ली है. लेकिन हम इसे इस तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि टेलीफोन का जमाना पूरी तरह से नहीं गया है.

Telephone history in Hindi: टेलीफोन के रोचक इतिहास के बारे में जानिए
Telephone history in Hindi: टेलीफोन के रोचक इतिहास के बारे में जानिए
Advertisements

Telephone history in Hindi: टेलीफोन का अब जमाना नहीं रहा है क्योंकि मोबाइल और स्मार्टफोन्स ने अब उनकी जगह ले ली है. लेकिन हम इसे इस तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि टेलीफोन का जमाना पूरी तरह से नहीं गया है. ऐसे में अगर आज हम टेलीफोन के इतिहास के बारे में बात करें तो कुछ अलग होगा. क्योंकि यह कुछ उन गिने चुने खोजों में से एक है जिसने दुनिया के रहने वालों के लिए और आपस में जुड़े रहने का तरीका बदल दिया है तो चलिए बात करते है.

टेलीफोन का इतिहास (Telephone history in Hindi)

टेलीफोन के बारे में यह कहना तो बचकाना होगा कि यह वो एक डिवाइस है, जिसकी मदद से आप सैंकड़ों किमी दूर बैठे हुए भी आपस में बातें कर सकते है. लेकिन यह बात अगर किसी ने 1804 से पहले कही होती तो बड़ी हैरानी की बात होती. एकदम शुरूआती दौर की बात करें तो यह इलेक्ट्रॉनिक नहीं होते थे और यह पूरी तरह Mechanical acoustic devices होते थे जिसमे दोनों तरफ कप के आकार के दो डायफ्राम हुआ करते थे और बीच में किसी पाइप या किसी तरह के तार हुआ करते थे जिसकी वजह से आवाज एक से दूसरी जगह जाया करती थी.

Advertisements

इस तरह के डिवाइसेस में आवाज सामान्य दूरी से अधिक ट्रेवल करती थी और यह mechanical vibrations के सिद्धांत पर काम किया करती थी ना कि इलेक्ट्रिक करंट की वजह से. इस तरह के डिवाइस का सफल परीक्षण करने का श्रेय जिसे जाता है वो है ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी Robert Hooke को जिन्होंने 1664 से 1685 तक इस तरह के परीक्षण किये.

इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन के बारे में बात करें तो वैसे तो इसके आविष्कार को लेकर अलग अलग मतभेद होते रहे है और यह विवाद का मुद्दा है कि किसने असल में टेलीफोन का आविष्कार असल में किया है और ऐसे में लोगो में कई लोग शामिल है जिन्हें क्रेडिट देने या नहीं देने के पीछे कई विवाद समय समय पर सामने आते रहे है उनमें से मुख्य है – Charles Bourseul, Innocenzo Manzetti, Antonio Meucci, Johann Philipp Reis, Alexander Graham Bell और Elisha Gray.

Advertisements

लेकिन अगर टेलीफोन के पेटेंट के लिहाज से देखा जाये तो यह श्रेय Alexander Graham Bell को जाता है और अपनी इस खोज के लिए उन्होंने 7 मार्च 1876 को पेटेंट लिया। सबसे पहली फ़ोन कॉल की अगर बात करें तो यह 3 अगस्त 1876 था जब सबसे पहली लम्बी दूरी की कॉल को किया गया. बेल के हिसाब से अगर देखा जाये तो टेलीफोन का आविष्कार मई, 1874 को हुआ था.

इसके बाद 1877 को बोस्टन में सबसे पहले एक्सपेरिमेंटल टेलीफोन एक्सचेंज लगाया गया. सबसे पहली कॉल जिन दो शहरों के बीच में की गयी थी वो ग्राहम बेल और उनके सहयोगी के बीच न्यूयॉर्क और सेन फ्रांसिस्को के बीच की गयी थी. हालाँकि अब देखा जाये तो हमे टेलीफोन की जरुरत महसूस नहीं होती है क्योंकि मोबाइल के साथ हम अधिक सहज है. लेकिन फिर भी आने वाले कई सालों तक लैंडलाइन की प्रासंगिकता यूँ ही ख़त्म नहीं होगी.

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Updated on October 25, 2022 8:33 pm

Advertisements

संबंधित खबरें