Delhi Historical Places: दिल्ली की मुख्य ऐतिहासिक जगहों के बारे में विस्तार से जानिए

Delhi Historical Places: दिल्ली भारत की राजधानी है. मुग़लो से लेकर अंग्रेज़ो तक इसे अपनी राजधानी बनाया है. यहां भारतीय इतिहास के कुछ सर्वाधिक शक्तिशाली सम्राटों ने शासन किया था.

Delhi Historical Places: दिल्ली की मुख्य ऐतिहासिक जगहों के बारे में विस्तार से जानिए
Delhi Historical Places: दिल्ली की मुख्य ऐतिहासिक जगहों के बारे में विस्तार से जानिए
Advertisements

Delhi Historical Places: दिल्ली भारत की राजधानी है. मुग़लो से लेकर अंग्रेज़ो तक इसे अपनी राजधानी बनाया है. यहां भारतीय इतिहास के कुछ सर्वाधिक शक्तिशाली सम्राटों ने शासन किया था. इसलिए ये शुरू से हमेशा केंद्र में रहा है. दिल्ली में घूमने लायक बहुत ऐसी बहुत सी ऐतिहासिक जगहें है जिनके बारे में बात की जा सकती है. दिल्ली किस तरह से अलग-अलग तरह की सभ्यताओं के बढ़ने और विकसित होने के लिए कितना अनुकूल जगह रहा है, ये सभी लोगों को पता है. तो चलिए जानते है दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक जगहों के बारे में.

दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल – Delhi Historical Places

लाल किला (Red Fort, Delhi)

दिल्ली के लाल किले को बनाने में दस साल लगे. इसके निर्माण की अवधि 1638 to 1648 रही है. शाहजंह जब आगरा से दिल्ली शिफ्ट हुआ तो उसने इस किले का भव्य किले का निर्माण करवाया और उस समय लाल किला को किला-ए-मुबारक के नाम से जाना जाता था. इस किले को उत्तरी भारत के बेहतरीन एतिहासिक जगह के तौर पर जाना जाता है. लाल किले पर Independence Day के दिन भारत के प्रधानमंत्री भाषण देते है. यह किला असल में limestone से बनवाया गया था. लेकिन ब्रिटिश काल में इसे लाल रंग से रंग दिया गया क्योंकि limestone खराब होने लगा था.

Advertisements

क़ुतुब मीनार (Qutub Minar, Delhi)

क़ुतुब मीनार भी देश के मुख्य ऐतिहासिक जगहों में से एक है. क़ुतुब मीनार के बारे में कहा जाता है कि इसका यह नाम Qutb-ud-din Aibak की वजह से पड़ा. देश की पहली मस्जिद Quwwat-ul-Islam सबसे नीचे के छोर पे यंही स्थित है.

हुमायूं का मकबरा (Humayun’s Tomb, Delhi)

हुमायूं के मकबरे के बारे में सबसे खास बात ये है कि ताज महल को बनाने के लिए जो प्रेरणा का स्त्रोत था वो यही एक मकबरा था और 15th शताब्दी में बना ये मकबरा आज भी उतनी ही शान से खड़ा है. जब हुमायूं की बीवी ने इसे अपने पति के लिए बनवाया था. ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ यह एक बेहतरीन वास्तुकला का नमूना है.

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Updated on October 25, 2022 7:32 pm

Advertisements

संबंधित खबरें