World’s Top 5 Super Human: मिलिए दुनिया के 5 सुपर ह्यूमन, जिनमे है अदभुत शक्तियां

World's top 5 super human: मिलिए दुनिया के 5 सुपर ह्यूमन, जिनमे है अदभुत शक्तियां
World's top 5 super human: मिलिए दुनिया के 5 सुपर ह्यूमन, जिनमे है अदभुत शक्तियां
Advertisements

Super human in world: दुनिया के प्रत्येक इंसान में कोई न कोई अदभुत शक्ति छुपी होती है. ये अदभुत शक्तियां कोई जादुई शक्ति नहीं होती बल्कि अपने अंदर छुपी हुई कला को निखारने के लिए किये गए निरंतर अभ्यास से हासिल होती हैं. जो लोग अपने अंदर छुपी उस अदभुत शक्ति को पहचान कर उसे निखार लेते हैं वे दुनिया के लिए बहुत ही खास बन जाते हैं, ऐसे बहुत ही लोगो के किस्से आपने भी ज़रूर सुने होंगे जो हर काम में जैसी भी आम इंसान सेकहीं ज़्यादा आगे होते हैं और अपनी उन्ही कहानियों से आज दुनिया भर में मशहूर भी हैं. आज हम लेकर आये है दुनिया के ऐसे ही पांच अदभुत शक्तियों वाले मनुष्यों की कहानी.

1. मंकी मैन (Monkey man)

भारत के तमिलनाडु में 1987 में जन्मे ज्योतिराज की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. ज्योति राज 9 साल की उम्र में घरवालों की डांट से नाराज हो घर से भाग गए और नजदीक के पहाड़ से नीचे कूद कर आत्महत्या करने का मन बना बना लिया पहाड की एक ऊंचाई पर रात भर बैठे रहे सुबह होने पर कूदने का प्रयास किया लेकिन हिम्मत जवाब दे गई. तभी उन्होंने देखा कि वहाँ बहुत से बंदर थे जो पहाड़ की ऊंचाईयो से खेल रहे थे कभी नीचे कभी ऊपर चढ़ते उतरते इन बंदरों को देखते हुए ज्योति राज ने भी वहां से बंदरों की तरह नीचे उतरने का फैसला किया उसने सोचा मरना तो तय है अगर इतनी ऊंचाई से नीचे उतर गया तो मरना कैंसल। वो पहाड़ की चोटी से बंदर की तरह झटपट नीचे उतरने में कामयाब हो गया.

Advertisements

फिर उसने ऊपर चढ़ने की कोशिश की और इस बार भी वह ऊंचाइयों से जीत गया. इस तरह भारत के एक महान क्लाइम्बर का जन्म हो गया. आज ज्योति राज के नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं वे दुनिया भर के देशों की यात्राये कर चुके हैं अपनी इस कला के माध्यम से वे दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं.

2. इलेक्ट्रिक मैन (Electric man)

केरला के कोल्लम के रहने वाले राजमोहन नायर की कहानी भी उन्ही की तरह हैरतअंगेज है वे जब 7 साल के थे तब उनकी मां का देहांत हो गया मा के मरने से उनकी दुनिया उजड़ गई क्योंकि वे अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे कुछ समय के बाद मा के गम में उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और रात के समय गाव के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए बिजली के कर्रेंट से आत्महत्या करने के लिए उन्होंने हाई वोल्टेज करेंट को दोनों हाथों से पकड़ लिया और उसके बाद जब उन्हें होश आया तो वे ये जानकर हैरान थे कि वे जिंदा थे.

Advertisements

उन्हें कुछ नही हुआ था इस घटना के बाद वे बिजली से खेलने लगे. धीरे धीरे यह बिजली से उनका यह खेल उनकी कला बन गई और वे दुनिया भर में मशहूर हो गए. दुनिया भर के साइंटिस्ट और डॉक्टरों ने उनपर कई प्रयोग किये हैं उनका नाम 2005 में गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ.

3. फ्लेक्सिबल मैन (Flexible man)

दुनिया के इस सबसे कमाल के आदमी की खासीयत यह है कि ये इतने लचकदार हैं कि कही भी फिट हो जाएं. स्टेन ली बिल्कुल रबर की तरह खुद को समेट लेते हैं एक छोटे बक्से में खुद को फिट कर लेते है उनके इसी कारनामे की वजह से गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें मोस्ट फ्लेक्सिबल आदमी के खिताब से नवाजा है.

Advertisements

4. आइस मैन (Iceman- wim hof)

विम हॉफ वो आदमी हैं जिनके नाम 20 से ज्यादा वर्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं उन्होंन ये सारे रिकॉर्ड ठंड की चरमसीमा में बनाये हैं। 36 वर्षीय विम ने माउंट किलिमंजारो की बर्फीली चोटियों में 2 रिकॉर्ड कायम किये हैं तो माउंट एवरेस्ट पर सबसे कम समय मे चढने का भी वर्ड रिकॉर्ड बनाया है।

5. बेन अंडर वुड (Ben underwood)

बेन जब तीन साल के थे एक दुर्घटना में उनकी आँखों की रोशनी चली गई वे पूरी तरह अंधे हो गए लेकिन अपनी आंखों को खो चुके बेन ने अपने अंदर ऐसी शक्ति विकसित की जिससे वे अपनी आंखों की कमी को पूरा करने में कामयाब हो गए वे अपने आसपास की दुनिया को अपने कानों से समझने लगे ध्वनि तरंगों के माध्यम से वे अपने आसपास की चीजों का सटीक अंदाजा लगा लेते है और किसी भी आंखों वाले इंसान की तरह ही कहीं भी जा सकते है कोई भी काम कर लेते हैं बस फर्क इतना ही है कि वे दुनिया को आंख से नही देखते बल्कि कान से समझते हैं.

Advertisements

इन महान लोगों की कहानी से इतना तो तय है कि एक मामूली इंसान भी अपनी लगन हिम्मत और जुनून से सुपर ह्यूमन बन सकता है। दुनिया के प्रत्येक इंसान में ऐसी ही कोई न कोई काबलियत जरूर छुपी होती है जो उसे एक सुपर ह्यूमन बना सकती है जरूरत है खुद को पहचानने की.

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated on May 19, 2022 8:49 am

संबंधित खबरें