बैंक में चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों कराये जाते है ? यहां जानिए

Why Sign Behind Cheque: हम सब बैंक की सेवाएं लेते है और बैंक के कई सारे नियम जानते है और फॉलो भी करते है. लेकिन कुछ नियम के पीछे का कारण शायद हम नहीं जानते.
Why Sign Behind Cheque: हम सब बैंक की सेवाएं लेते है और बैंक के कई सारे नियम जानते है और फॉलो भी करते है. लेकिन कुछ नियम के पीछे का कारण शायद हम नहीं जानते.
Advertisements

Why Sign Behind Cheque: हम सब बैंक की सेवाएं लेते है और बैंक के कई सारे नियम जानते है और फॉलो भी करते है. लेकिन कुछ नियम के पीछे का कारण शायद हम नहीं जानते. आज हम ऐसे ही एक नियम के बारे में बताने जा रहे है जिसे शायद आप नहीं जानते. क्या आप जानते है की बैंक में चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों कराये जाते है ? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसके बारे में बताने जा रहे है.

चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों कराये जाते है ? – Why Sign Behind Cheque in Hindi

जब बैंक की और से किसी को कोई भुगतान किया जाता है तो किये गए भुगतान के साक्ष्य के तौर पर भुगतान कर्ता द्वारा भुगतान प्राप्त कर्ता से प्राप्ति प्राप्त की जाती है. ताकि भविष्य में विवाद की स्थिति में किये गए भुगतान को साबित भी किया जा सके.

Advertisements

वैसे भी बैंक जब पैसो की लेनदेन करता है तो बहुत बारीकी से नियमों को फॉलो करता है और ग्राहकों से भी फॉलो करवाता है. चेक की राशि प्राप्त कर लेने की प्राप्ति के रूप में चेक के पीछे प्राप्त कर्ता के हस्ताक्षर कराये जाते है.

राशि प्राप्त करने वाला चाहे तो चेक के पीछे हस्ताक्षर करने से मना भी कर सकता है, लेकिन उस स्थिति में उसे एक अलग कागज़ पर सम्पूर्ण विवरण के साथ बैंक को भुगतान की प्राप्ति देनी होगी और उसको नियमानुसार रसीदी टिकिट, रेवन्यू स्टेम्प टिकिट भी लगाना होगा. स्पष्ट है की चेक के पीछे हस्ताक्षर करना सबसे सरल होता है. इसलिए बैंक चेक के पीछे हस्ताक्षर करवाया जाता है.

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Updated on October 23, 2022 8:46 pm

Advertisements

संबंधित खबरें