Top 5 Extinct Animals: दुनिया के विलुप्त हो चुके खतरनाक जानवर के बारे यहां जानिए

Advertisements

Top 5 Extinct Animals: विशालकाय और खूंखार जानवरों का नाम आते ही हमारी कल्पना के मैदान में डायनासौर घूमने लगते हैं। इसके अलावा फिल्मों उपन्यासों में हम ऐसे बहुत से जानवरों के बारे में देखते और पढ़ते हैं जो हमे रहस्य और रोमांच से भर देते हैं पर आज हम डायनासौर या काल्पनिक प्राणियों की बात नही करेंगे. आज हम बहुत ही अजीबोंगरीब, भीमकाय और भयानक प्राणियों की बात करेंगे जो कभी आतंक के बादशाह हुआ करते थे और इनका किसी वक़्त इस पृथ्वी पर राज चलता था पर आज वो इस धरती पर मौजूद नहीं हैं, ये सभी जानवर विलुप्त ‘extinct animals’ हो चुके हैं और इन जानवरों कि विलुप्ति ‘extinction of animals’ का कारण भी प्रकृति ही थी और इनका विलुप्त हो जाना कहीं न कहीं मानव सभ्यता के विकास के लिए ज़रूरी और इनका था.

Top 5 Extinct Animals in Hindi

केप्ऱोसूचस (Kaprosuchus)

विलुप्त जानवर की लिस्ट में पहला नाम हैं केपरोसुचस, आज हम शुक्र मानते हैं कि मगरमच्छ में तेज़ भागने की क्षमता नहीं है और न ही वे तेज़ी से मुड़ सकते हैं. लेकिन इतिहास के किसी पल में ऐसा नहीं था. 19 फ़ीट लम्बे और लगभग 600 किलोग्राम वज़नी केप्ऱोसूचस ऐसा भीमकाय जानवर था जिसकी टांगें खूंखार मांसाहारी डायनासौर जैसी थी और जबड़ा आज के मगरमच्छ से भी कई गुना ताकतवर थी. टांगे बड़ी होने के कारण ये बहुत तेज़ी से भाग सकता था और जबड़े बड़े और शक्तिशाली होने की वजह से किसी भी जानवर को आसानी से चीर भाड़ सकता था. ये जानवर 9 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुका है.

Advertisements

हिलिकोप्रियन (Helicoprion)

विलुप्त जानवर की लिस्ट में दूसरा नाम हैं हिलीकोप्रायों, आपने लकड़ी काटने Chainsaw को ज़रूर देखा होगा अब कल्पना कीजिये कि ये हथियार किसी बड़ी सी शार्क के मुँह में फिट कर दिया जाए इसके बाद जो प्राणी बनेगा वो है हिलिकोप्रियन। ये डरावने जबड़े वाली मछली अपने शिकार को बड़ी ही आसानी से चीरफाड़ सकती थी और फिर उसके टुड़ों को बड़े मज़े के साथ खाती थी. लेकिन परिवर्तन ही प्रकृति का कभी न बदलने वाला नियम है कभी सारे समुंद्री जीव का शिकार करने वाली ये मछली खुद प्रकृति का शिकार हो गई और आज इसका अस्तित्व ही ख़त्म हो गया. आज से करीब 29 करोड़ साल पहले प्रकृति ने इसका इस धरती से पूर्ण रूप से सफाया कर दिया और आज समंदर की गहराइयों में केवल इसके अवशेष ही मिलते हैं।

जैजेंटोपेथिक्स (Gigantopithecus)

विलुप्त जानवर की लिस्ट में तीसरा नाम हैं जाइगैंटोपथिकस, ये विशालकाय गोरिल्ला इतना ताकतवर था की आज के हाथी को भी धूल चटा सकता था, एक अनुमान के मुताबिक ये जानवर ख़ुद से 10 गुना भारी वज़न उठा सकता था और इस जीव का खुद का वज़न लगभग 550 किलोग्राम के आस पास था और इसका कद लगभग 10 फ़ीट था. ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार 90 लाख साल पहले इस जीव का शासन हुआ करता था मगर धीरे धीरे इनकी आबादी घटती गई और अंत में 1 लाख साल पहले ये जानवर धरती से विलुप्त हो गए।

Advertisements

मेगालोडोन (Megalodon)

विलुप्त जानवर की लिस्ट में चौथा नाम हैं मेगालादों, आज आप समंदर में शार्क को देख कर डर जाते हैं मगर इस प्राणी के बारे में जानकर आप शार्क को भूल जाएंगे। 70 फ़ीट लंबे इस प्राणी का पानी में राज चलता था लेकिन धीरे धीरे ये भी विलुप्ति की कगार पर पहुंचते गए और आखिर में ये आज से 25 लाख साल पहले विलुप्त हो गए.

मेगालोडोन उस समय के सबसे बड़े व्हेल से भी ज़्यादा बड़ी थी. इसके दांत 4 से 8 इंच के होते थे और इसका जबड़ा 6 से 7 फ़ीट का होता था जिसकी मदद से ये पानी में रहने वाले किसी भी तरह के जीव को सीधा निगल सकती थी. इसका वज़न लगभग 5 टन था. शोधकर्ताओं ने बताया- ये आज के बड़े से बड़े पानी के जहाज़ को बड़ी ही आसानी से तहस नहस कर सकती थी.

Advertisements

टाइटेनोबोआ (Titanoboa)

विलुप्त जानवर की लिस्ट में पांचवा और आखरी नाम हैं टाइटनोंबोआ, आपने हॉलीवुड की फिल्मों में एनाकोंडा तो देखा है और उसे फिल्मों में देख कर ही हमारी रूह काँप उठती है. लेकिन अब आप एक ऐसे सांप के बारे में सोचिये जो डायनासौर जैसे प्राणी को भी न बक्शे। टाइटेनोबोआ एक ऐसा ही विशालकाय सांप था जिसकी लम्बाई 42 फ़ीट और वज़न लगभग 1100 किलोग्राम हुआ करता था.

ये अपने शिकार को कस कर जकड लेता था और शिकार के शरीर की हड्डियों के हज़ारों टुकड़े हो जाते थे और फिर उसे सीधा निगल लेता था. आज से करीब 60 करोड़ साल पहले ही ये जानवर विलुप हो चूका है और आज हमारे पास इसके कुछ अवशेष ही मौजूद हैं.

Advertisements

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Updated on May 15, 2022 7:36 pm

Advertisements

संबंधित खबरें