Top Dangerous World Record: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में यहां जानिए

Top Dangerous World Record: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में यहां जानिए
Top Dangerous World Record: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में यहां जानिए
Advertisements

Top Dangerous World Record: इस दुनिया हर दिन ऐसी घटनाये होती है जो पहेले कभी नहीं हुई होती. पहली बार हुए किसी कारनामो को ही रिकॉर्ड कहा जाता है. ये रिकॉर्ड बनते भी है और टूटते भी है. कुछ रिकॉर्ड तो अनजाने में बन जाते है तो कुछ कारनामे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किये जाते है. लोग रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कभी कभी बड़ा अजीब और बेहद खतरनाक काम कर बैठते है.

इस दुनिया में सबसे बड़े रिकॉर्ड की जानकारी अगर कोई रखता है तो वो है गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स. दोस्तों आज हम जानने वाले है दुनिया के 5 सबसे अजीब और खतरनाक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में

Advertisements

Top 5 Most Dangerous World Record in Hindi

5. आखो पे पट्टी बांधकर जमीन से 1400 मीटर की ऊंचाई पर 422 मीटर तक चलना

17 साल की छोटी सी उम्र बच्चो की पढाई पे ध्यान देने की होती है उस उम्र में पाब्लो नाम के एक छोटे से लड़के ने जमीन से 1400 फिट ऊपर बंधी रस्सी को अपनी आँखों पे पट्टी बांध के पार कर दिखाया, इतनी ऊंचाई पर कुछ समय बिताना अच्छे अच्छे लोगो की हालत ख़राब कर देता है. पर इतनी खतरनाक जगह के ऊपर बंधी रस्सी पर चलना और वो भी आँखों पे पट्टी बांधकर उसे बेवकूफी ही कहा जाएगा.

पाब्लो ने 422 मीटर की लम्बी रस्सी को किसी भी छोटी गलती के बिना पार कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया ! पर साथ ही साथ सबसे छोटे डरेडेविल का ख़िताब भी अपने नामा कर दिया

Advertisements

4. 143 Km/h की गति से स्केटिंग

आप में से कई लोग स्केटिंग करना जानते होंगे और कुछ तो इसे बेहद ही पसंद करते होंगे.अगर आप स्केटिंग करना जानते हो तो आपको तो पता ही होगा की इसमें ब्रेक का कोई सिस्टम नहीं होता. इसीलिए कोई भी इंसान ज्यादा तेज स्केटिंग नहीं करेगा. पर कार्ल वेस्टर नामका ये इंसान सायद किसी और ही मिटटी से बना हुआ था. इससे पहेली 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति किसी भी इंसान के द्वारा स्केटिंग करते हासिल की गई सबसे अधिकतम गति थी.

कार्ल ने किसी भी सेफ्टी के बिना ये गति पार करेने का ठान लिया और बस केवल पैरो से ही कार्ल ने इस गति हासिल कर ली. जब कार्ल की अधिकतम गति दर्ज की गई थी तब वो थी तकरीबन 143 Kmp/h की. इस गति से लोग मोटरबाइक चलाने में भी थरथर कापते है. पर कार्ल ने ये नामुनकिन कारनामा कर दिखाया और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

Advertisements

3. सबसे तेज साइकिल चलाने का विश्व रिकॉर्ड

अगर आपने किसी भी सीधी ढलान से साइकिलिंग की होगी तो आपको पता ही होगा की ढलान में हम थोड़ी ही देर में बेहद तेज गति पा सकते है. कभी कभी ये गति इतनी तेज होती है की खुदको रोकपाना भी आसान नहीं होता. पर इस दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होंगे जिन्हे साइकिलिंग करते वक्त सबसे तेज गति हासिल करने वाले इंसान का नाम पता होगा. उसका नाम हे एरिक बैरन। जी हाँ एरिक ने 227 Kmp/h की तेज गति पा कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया.

2. सबसे ज्यादा मानवी डोमिनोस गिराने का विश्व रिकॉर्ड

इस दुनिया में बहुत कम लोग होंगे जिसे डोमिनोस गिराने का शौख ना हो. यह बेहद रोचक खेल होता है. जिसे बूढ़े, बच्चे और जवान लोगो द्वारा भी पसंद किया जाता है. आज हमें तरह तरह के डोमिनोस देखने को मिल जाएंगे.पर सबसे विचित्र और अजीब अगर कोई डोमिनोस है तो वो है मानवी डोमिनोस।

Advertisements

मानवी डोमिनोज में लोगो को एक के पीछे एक खड़ा किया जाता है और केवल एक इंसान को धक्का देने से धीरे धीरे सारे लोग गिर जाते है. दुनिया का सबसे लंबा मानवी डोमिनोज अमेरिका की एक कंपनी ने किया था. 1200 लोगो को एक के पीछे एक खड़ा करके उनमे से बस एक को धक्का देके इन सारे लोगो को गिराया गया. जिसमे कुल 13 मिनट 38 सेकंड लगे जो एक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

1. 32 लोगो ने खुद को एक साथ आग लगाकर बनाया रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड को इस लिस्ट का सबसे ताजा रिकॉर्ड कहना ही शायद सही होगा। क्योंकि ये रिकॉर्ड 2018 का हे. साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में 32 से ज्यादा स्टन्टमैन को ये रिकॉर्ड करने के लिए इकठ्ठा किया गया था. इन 32 लोगो को अपने शरीर पर आग लगा के 30 सेकंड के लिए एक साथ चलना था. जैसी ही करतब शुरू हुआ उनके शरीर पर एक साथ आग लगा दी गई.

Advertisements

ये लोग एक दूसरे के साथ साथ चलने लगे. आखरी के कुछ पलो में कुछ स्टन्टमैन के सब्र का बाण टूट रहा था, जैसी ही 30 सेकंड पुरे हुए इन सबके शरीर पर लगी आग बुजा दी गई.

Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है “newsaadhaar.com” इसके सच या जूथ होने का दवा नहीं करता.

Advertisements

Updated on June 19, 2022 8:21 pm

संबंधित खबरें