India Beautiful Villages: भारत के गांवों की बात की कुछ ओर है, यहाँ के गांव में सुकून और प्राकृतिक खूबसूरती का अलग ही अहसास होता है ! आप भी कई गांवों में गए ही होंगे लेकिन आज हम आपको भारत के 10 सबसे ख़ूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ एक बार जाना तो बनता है. अगर आपको भी कभी मौका मिले तो इन गांवों में जरूर घूमकर आएं आपको एक अलग ही अनुभव होगा !
1. चितकुल गांव, हिमाचल प्रदेश
इस गांव के खूबसूरत गांव और बेहद खूबसूरत हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी !

2. मावलिनोंग, मेघालय
शायद आपको पता ना हो लेकिन इस गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का दर्ज मिला हुआ है और जब कोई जगह इतनी स्वच्छ और साफ़ सुथरी हो तो उसका खूबसूरत होना भी लाजमी है !

3. प्रागपुर, कांगड़ा घाटी
ऐसा माना जाता है की ये भारत का सबसे पहला गांव है जो हिमाचल में स्थित है और साथ ही ये बहुत खूबसूरत भी है !
4. जुलुक गांव, सिक्किम
ऊँची पहाड़ियों पर बसा सिक्किम का ये गाँव बेहद खूबसूरत है जहाँ हरियाली ही हरियाली है और पहाड़ी पर बसे होने के कारण इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है !

5. कलाप, उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस गांव का नजारा भी देखने लायक है, यहाँ की खूबसूरती काफी मन भावक है !

6. पनामिक, लद्दाख
शायद आपको पता ना हो लेकिन ये भारत की एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ गर्म पानी के झरन बहते हैं !
7. मट्टम, तमिलनाडु
तमिलनाडु का ये गांव प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर है और यहां के लाइटहाउस से सूर्यास्त का नज़ारा बेहद खूबसूरत लगता है !
8. किब्बर, स्पिरिट वैली, हिमाचल प्रदेश
करीब 14 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर बसा ये गांव काफी खूबसूरत है और यहाँ के मठ दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मठों में से एक माने जाते हैं !
9. लामयुरु, लद्दाख
लद्दाख तो वैसे भी पर्यटकों के घूमने का मुख्य केंद्र होता है लेकिन यहाँ के इस गांव की खूबसूरती बेहद अलग है यहाँ की हरियाली और धुप में सुनहरे दिखने वाले पहाड़ दिल खुश कर देते हैं !
10. मलाना, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का ये गांव मलाना नदी के तट पर स्थित है और समुद्र तट से करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर बसा है जहाँ की बर्फ़ीली खूबसूरती देखने लायक है !