Most Beautiful Places in the World
दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगहें जो आपको कर देंगी हैरान

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगहें जो आपको कर देंगी हैरान

Advertisements

इस धरती पर ना जाने कितनी ऐसी अद्भुत जगहें हैं, जिन्हें हम लोग जानते ही नहीं। और इन जगहों को देखने के लिए हमारे मन में बहुत उत्सुकता होती है कि किसी तरह उन अद्भुत जगहों को अपने जीवन में एक बार जरूर देख लें। इसलिए, आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने आज से पहले कभी नहीं देखी होंगी, लेकिन इन्हें देखकर आपका दिल यहाँ एक बार जाने को जरूर करेगा!

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगहें (Most Beautiful Places in the World)

मौत की सीढ़ियां, माचू पिच्चू

पेरू में बना ये सीढ़ियाँ बहुत प्राचीन है जो खड़ी पर्वत चोटियों पर बना है. ये सीढ़ियाँ माचू पिच्चू की मुख्य साइट से ऊपर हुआयना पिच्चू (जिसे अक्सर “यंग माउंटेन” कहा जाता है) की चढ़ाई का हिस्सा हैं।

Advertisements
Stairs of death in Machu Picchu, Peru!
Stairs of death in Machu Picchu, Peru! (Image Credit: Facebook)

ब्राजील और अर्जेंटीना का इगुआज़ू झरना

ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर स्थित इस झरने का नज़ारा देखने लायक है। हालाँकि यह बहुत ज़्यादा ऊँचा या चौड़ा नहीं है, लेकिन यह झरना इगुआज़ु नदी से निकलने वाले 275 से भी ज़्यादा झरनों से मिलकर बनता है!

Iguazu Falls
Iguazu Falls (Image Credit: Pixabay)

कवासन फॉल्स (Kawasan Falls), फिलीपींस

फिलीपींस के हरे-भरे जंगल में स्थित यह कावासन फॉल्स काफ़ी खूबसूरत है, और यहाँ का पानी देखने में एकदम साफ़ और पारदर्शी लगता है!

Advertisements
Kawasan Falls
Kawasan Falls (Image Credit: Wiki Commons)

माली सेमियाचिक (Maly Semyachik)

रूस के साइबेरिया में कमचातका के पूर्वी छोर पर स्थित माली सेमियाचिक (Maly Semyachik) की ज्वालामुखी का नज़ारा काफ़ी सुंदर दिखता है.

Maly Semyachik
Maly Semyachik (Image Credit: Wiki Commons)

मोनसेंटो, पुर्तगाल का शहर

बड़े-बड़े पत्थरों के बीच बना यह शहर पाषाण युग से बना हुआ है, जिन्हें देखने का अनुभव ही कुछ अलग है.

Advertisements
Monsanto
Monsanto (Image Credit: Wiki Commons)

कैनोला फूलों के खेत, चीन

चीन के इन Canola Flower Fields का नज़ारा काफ़ी मनभावन लगता है। देखने में ये सरसों के खेत जैसे लगते हैं, लेकिन यह फूलों वाला खेत है!

झांगये दानक्सिया भू-आकृति, चीन

चीन स्थित बलुआ पत्थर की संरचनाओं वाले रंग-बिरंगे झांगये दानक्सिया भू-आकृति (Zhangye Danxia Landform) का नज़ारा भी काफ़ी मनभावन लगता है!

Advertisements

एलिफेंट रॉक (आइसलैंड)

ग्रे पत्थर से बनी यह चट्टान हरी काई से ढकी है, और इसका आकार हाथी के मुँह जैसा है, जो देखने में काफ़ी भयावह लगता है!

लाजा नदी (चिली)

साउथ अमेरिका में यूँ तो कई खूबसूरत झरने हैं, लेकिन Chile में स्थित यह The Laja Falls झरना काफ़ी खूबसूरत लगता है!

Advertisements

पुत्रा मस्जिद मलेशिया

Malaysia में स्थित यह पुत्रा मस्जिद (The Putra Mosque) एक मानव निर्मित झील पर एक प्राकृतिक कूलिंग सिस्टम के रूप में बनाई गई है, जिसका नज़ारा काफ़ी खूबसूरत लगता है!

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *