ये साल भी कुछ महीनों में चला जायेगा और इसके बाद नया साल शुरू हो जायेगा। नए साल का जश्न मनाने के लिए हम अक्सर ऐसी जगहें तलाशते हैं जहाँ न्यू ईयर का जबरदस्त सेलिब्रेशन हो पाए! कुछ लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए विदेश जाने का भी प्लानिंग करते हैं, लेकिन अगर आपका बजट विदेश जाने का नहीं है और आपको न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो भारत में भी कुछ ऐसी जगहें हैं जहाँ आप न्यू ईयर का जश्न मना सकते हैं!
आइये आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहें जहाँ आप न्यू ईयर का जश्न बड़ी धूमधाम से मना सकते हैं, और अगर आप भी न्यू ईयर के लिए ऐसी जगह तलाश रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
भारत में न्यू ईयर मनाने की बेस्ट जगहें
गोवा (Goa) – बीच पार्टीज़ और धमाकेदार जश्न
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आपके लिए गोवा सबसे बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि यहाँ नए साल पर कई तरह की पार्टियाँ और जश्न मनाए जाते हैं! गोवा में सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लोग नए साल का जश्न मनाने आते हैं!

मुंबई (Mumbai) – मायानगरी का न्यू ईयर अंदाज़
मायानगरी मुंबई में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है यहाँ हर होटल, बार, मॉल सभी जगह अलग अलग अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है जो देखने लायक होता है ! यहाँ न्यू ईयर पर होने वाली पार्टियों में शिरकत करना एक अलग ही अनुभव देता है !

बेंगलुरु (Bengaluru) – नाइटलाइफ़ और पब कल्चर
बेंगलुरु में न्यू ईयर के मौके पर होने वाले जश्न देखने लायक होते हैं। यहाँ के पब, बार और होटलों में न्यू ईयर के मौके पर पार्टियाँ की जाती हैं, जो नए साल मनाने का मज़ा दुगना कर देती हैं!

पॉण्डिचेरी (Pondicherry) – फ्रेंच टच के साथ न्यू ईयर
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पॉण्डिचेरी बेहद खूबसूरत जगह है! पॉण्डिचेरी के समुद्री तट और यहाँ के फ्रेंच और तमिल खाने का मज़ा नए साल का मज़ा दुगना कर देते हैं!

मनाली (Manali) – बर्फ और बोनफायर का मज़ा
न्यू ईयर के मौके पर मनाली का माहौल बेहद मजेदार हो जाता है। यहाँ ‘बॉनफायर’ का अपना एक अलग ही मज़ा है! प्राकृतिक सौंदर्यता के हिसाब से भी मनाली घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है!

कसोल (Kasol) – ट्रेंडी हिप्पी वाइब्स और पार्टी स्पॉट्स
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत शहर कसोल न्यू ईयर के मौके पर घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहाँ के खूबसूरत पहाड़ और नदियाँ प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा अनुभव हैं! यहाँ नए साल के मौके पर पार्टी के लिए कई स्पॉट्स हैं जहाँ धूमधाम से जश्न मनाया जाता है!
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) – नाइट पार्टियाँ और DJ नाइट्स
भारत की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और उसके आस-पास की जगह जैसे नोएडा और गुड़गांव में भी न्यू ईयर के मौके पर होने वाली पार्टियों में शिरकत करना न्यू ईयर के जश्न का मजा कई गुना बढ़ा देता है!
शिलांग (Shillong) – पहाड़ों में कैम्पिंग और प्राकृतिक खूबसूरती
मेघालय की राजधानी शिलांग में नए साल के मौके पर पहाड़ियों में कैम्पिंग आयोजित की जाती है, जो बेहद मजेदार होती है! यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है।
अंडमान निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands) – बीच और शांति
नए साल के मौके पर अंडमान निकोबार के समुद्र तट और प्राकृतिक सौंदर्यता देखने लायक हैं। यहाँ आपका मन एकदम शांत हो जाता है!