भारत विश्व में एक ऐसा देश है जहां पर घूमने के लिए बहुत सस्ती जगहें मौजूद है. आपको बता दें, मध्यम वर्ग के लोग हमेशा कम बजट में घूमना चाहते हैं. ये आर्टिकल उन्हीं मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर लिखा गया है. आज के इस लेख में हम भारत में स्थित टॉप 5 सस्ती हिल्स स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए जानते है भारत में स्थित हिल्स स्टेशन के बारे में जहा आप कम पैसों में घूम सकते है.
भारत के 5 हिल स्टेशन (Top 5 Best Hill Stations in India)
कुल्लू-मनाली में घूमने की जगह (Kullu-Manali Tourist Places)
भारत में घूमने के लिए कुल्लू-मनाली सबसे अच्छा और सस्ता पर्यट्न स्थल है. मनाली हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो अपने आप में ऊंचे ऊंचे पर्वतों और पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां झीलें भी बहुत प्रसिद्ध हैं जहां घंटों बैठकर सुकून की अनुभूति ले सकते हैं.
- वन विहार
- मनु मंदिर
- मणिकरण
- सोलंग वैली
- ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
- रोहतांग पास
जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह(Jammu-Kashmir Tourist Places)
भारत का सबसे खास पर्यटन स्थल कश्मीर है. जैसा कि आप सभी लोग जानते है, हिमालय की गोद में बसा जम्मू-कश्मीर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्वतीय स्थलों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. आमतौर कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर में चारों ओर देवदार और घने जंगल यहां आने वाले पर्यटकों को एक नई दुनिया का आभास कराते हैं. बता दें कि, एशिया की सबसे बड़ी साफ पानी की झील वूलर झील कश्मीर में मौजूद है. कश्मीर में घूमने लायक जगहें नीचे दिए गए है.
- डल झील
- गुलमर्ग
- श्रीनगर
- पटनीटॉप
- सोनमर्ग
दार्जिलिंग में घूमने की जगह (Darjeeling Tourist Places)
भारत में अगर आपको कम बजट में कोई हिल स्टेशन घूमना चाहते है? तो आप दार्जिलिंग घूम सकते हैं ! दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित धार जिले के पहाड़ी, क्षेत्र हैं. जो अपनी खूबसूरती और चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग आज के समय में भारत में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है.आप हनीमून का प्लान कर रहे हैं या हनीमून के लिए जा रहे हैं तो दार्जिलिंग जा सकते है. दार्जिलिंग में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध जगहें नीचे दिए गए है.
- दार्जिलिंग रोपवे
- घूम मोनेस्ट्री
- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
- पीस पैगोडा
- पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क टाइगर हिल
- बतासिया लूप
- नाइटिंगेल पार्क
- चोवरास्ता
- टेनजिंग रॉक
ऊटी में घूमने की जगह (Ooty Tourist Places)
आपको बता दे, दक्षिण भारत घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है. जहां आप सस्ते में घूम सकते हैं. तमिलनाडु राज्य में कोयबटूर जिले से 80किलो मीटर दूर एक सबसे सस्ता हिल स्टेशन ऊटी स्थित है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. ऊटी ऐतिहासिक इमारतों, चाय बागानों और रोज गार्डन के लिए प्रसिद्ध है.
नैनीताल में घूमने की जगह (Nainital Tourist Places)
भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन जगह नैनीताल है, जो उत्तराखंड राज्य में स्थित है। नैनीताल सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां आप कुमायूँ की पहाड़ियों के बीच नैनी झील का आनंद ले सकते हैं। अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं, तो इससे बढ़िया जगह आपके लिए कोई नहीं सकती। नैनीताल में सबसे सस्ते भोजन और ठहरने के लिए सबसे कम बजट में होटल भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, आप यहां नौका विहार भी कर सकते हैं।