Narendra Modi Biography: पीएम नरेन्द्र मोदी की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Narendra Modi Biography: पीएम नरेन्द्र मोदी जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Narendra Modi Biography: पीएम नरेन्द्र मोदी जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Advertisements

Narendra Modi Biography: भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कारण देश में जो परिवर्तन आया है, वो न केवल अभी बल्कि आने वाले कई दशकों तक राजनीति में चर्चा का विषय बना रहेगा. पीएम मोदी एकमात्र देश के एक ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए हैं. भारत के लोकतंत्र में इतिहास रचते हुए नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में दोबारा लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई. प्रधानमंत्री बनने से पहले वो गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे.

नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

  • वास्तविक नाम : नरेंद्र दामोदरदास मोदी
  • उपनाम : नमो
  • व्यवसाय : भारतीय राजनेता
  • पार्टी/दल : भारतीय जनता पार्टी

नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा

  • 1988 में, वह भारतीय जनता पार्टी के गुजरात यूनिट के संगठन सचिव बने
  • 1995 में, वह नवंबर में, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय सचिव बने
  • 1998 में, वह भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बने
  • 2001 में, वह पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। यह पद वर्ष 2014 तक उनके पास रहा
  • 2013 में, उनका भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में चयन हुआ
  • 2014 में, वह भारतीय गणतंत्र के चौदहवें प्रधानमंत्री बने
  • 2019 में नरेंद्र मोदी भारत के दोबारा प्रधानमंत्री बने

नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत जीवन

  • जन्मतिथि : 17 सितंबर 1950
  • आयु (2022 के अनुसार) : 71 वर्ष
  • जन्मस्थान : वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान गुजरात), भारत
  • राशि : कन्या
  • गृहनगर : वडनगर, गुजरात, भारत
  • स्कूल/विद्यालय : उच्च माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात
  • कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय : गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत
  • शैक्षिक योग्यता : बी० ए०, राजनीति शास्त्र (दूरस्थ शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से) एम० ए०, राजनीति शास्त्र (गुजरात विश्वविद्यालय से)

नरेंद्र मोदी का परिवार

  • पिता का नाम– स्व० दामोदरदास मूलचंद मोदी
  • माता का नाम– हीराबेन
  • भाई का नाम– सोमा (स्वास्थ्य विभाग से अवकाश प्राप्त अधिकारी), अमृत मोदी (72) (खराद मशीन प्रचालक), प्रहलाद (अहमदाबाद में एक दूकान चलाते हैं), पंकज (सूचना विभाग, गाँधीनगर हेडक्वार्टर में क्लर्क)
  • बहन का नाम– वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी

नरेन्द्र मोदी के रोचक तथ्य

  1. नरेंद्र मोदी का जन्म मोध घंची (एक तेली समुदाय) में हुआ था. जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ० बी० सी०) में आता है.
  2. बचपन में नरेंद्र मोदी का सपना भारतीय सेना में शामिल होना था. जिसके चलते वह एक सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन परिवार की विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह सैनिक स्कूल में दाखिला लेने में असमर्थ रहे.
  3. मात्र 17 वर्ष की आयु में मोदी ने अपना घर छोड़ दिया था और सम्पूर्ण भारत के भ्रमण पर निकल पड़े थे.
  4. युवावस्था में मोदी, वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित अपने पिता की टी-स्टाल (चाय की दूकान) पर अपने पिता का हाथ बंटाया करते थे.
  5. उसके कुछ समय बाद नरेंद्र मोदी का विवाह जशोदाबेन के साथ हो गया था. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल होने पर उनका पहला काम अहमदाबाद स्थित आर. एस. एस. हेडक्वार्टर के फर्श पर पोंछा लगाने का था.
  6. उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में अपने किसी भी रिश्तेदार के साथ अपना सरकारी आवास साझा नहीं किया है. यही नहीं मोदी ने अमेरिका से “छवि प्रबंधन एवं जन संपर्क (ईमेज मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशंस)” में तीन महीने का कोर्स किया है.
  7. वह स्वामी विवेकानंद के बहुत बड़े अनुयायी हैं.
  8. नरेंद्र मोदी ट्विटर (Twitter) पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फ़ॉलोड (Followed) करने वाले राजनेता हैं. पहले नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. मोदी के ट्विटर अकाउंट पर अब तक 79 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
  9. मोदी ज्यादातर कुर्ता पजामा पहनना पसंद करते हैं.
  10. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया था.
  11. नरेन्द्र मोदी भारत में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर अधिक सक्रिय होने वाले एकमात्र राजनेता हैं. वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घनिष्ठ मित्र हैं.
  12. 8 नवंबर 2016 को, भारतीय प्रशासन के इतिहास का सबसे आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए, नरेंद्र मोदी ने भारत में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिससे भारत में चलने वाले दो सबसे बड़े करेंसी नोट्स (500 और 1000) अवैध मुद्रा घोषित कर दिए गए.

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated on May 21, 2022 5:24 pm

संबंधित खबरें