Bermuda Triangle Mystery: जानिए बरमूडा ट्रायंगल की रहस्यमय कहानी का असली सच

Bermuda Triangle Mystery: जानिए बरमूडा ट्रायंगल की रहस्यमय कहानी का असली सच
Bermuda Triangle Mystery: जानिए बरमूडा ट्रायंगल की रहस्यमय कहानी का असली सच
Advertisements

Bermuda Triangle Mystery: दुनिया मे ऐसी बहुत सी रहस्मई जगहें मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत सी बातें लोगों के दिमाग मे बैठी हुई हैं ऐसी जगहों में सबसे ऊपर बरमूडा ट्राइएंगल का नाम आता है. अखबारों से सोशल मीडिया पर आपने बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle Mystery) के शापित होने की कई कहानियां पढ़ी होंगी जहां हवाई जहाज से लेकर पानी के जहाज पलक झपकते गायब हो जाते हैं. आज हम बरमूडा ट्राएंगल के उस पहलू को जानने का प्रयास करेंगे साथ ही मैं ये दावे से कह सकता हूँ कि बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle) के बारे में इससे वैज्ञानिक जानकारी आपको नही मिलेगी.

बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle) की घटनाओं के पीछे का वैज्ञानिक सच जानने से पहले आइये उन महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक नजर डालते हैं जो इस इलाके में घटित हुई है.

Advertisements

इस इलाके में घटित हुई पहली घटना 5 दिसंबर 1945 की है ये वो समय था जब पूरी दुनिया द्वितीय विश्वयुद्ध से बाहर निकली थी. अमेरिका के फोर्ट लॉडरडेल मिलिट्री एयरबेस से पांच फाइटर प्लेन सबसे अनुभवी पायलटों के साथ रवाना हुए अटलांटिक महासागर पर यह उनकी प्रशिक्षण उड़ान थी और इसे फ्लाइट 19 का नाम दिया गया था.

इस फ्लाइट के साथ एक विचित्र घटना यह हुई कि एयरबेस से उसका रेडियो संपर्क तो बना हुआ था लेकिन राडार पर उसकी स्थिति का पता नहीं चल रहा था. कई घंटे उड़ते रहने के बाद एक जहाज से जो संदेश प्राप्त हुआ वो उस प्रशिक्षण दल से मिला आखिरी सिग्नल साबित हुआ क्योंकि इसके बाद फ्लाइट 19 के उन पांच जहाजों का आज तक कोई पता नही चला.

Advertisements

आखिरी सिग्नल बहुत ही रहस्मई और डरावना था फ्लाइट 19 के पांच जहाजों में से एक के पायलट ने आखिरी बात कही थी ‘यहां सब कुछ अजीब है. लगता है हम सफेद पानी में जा रहे हैं. हम बिल्कुल खो गए हैं।’ फिर तीन-चार खिच-खिच, और सब शांत.

थोड़ी देर में फोर्ट लॉडरडेल एयरबेस से एक सी-प्लेन पीबीएम-मैरिनर उनकी टोह लेने भेजा गया, लेकिन जल्द ही वह न सिर्फ राडार से गायब हुआ, बल्कि इस जहाज से भी रेडियो संपर्क टूट गया और थोड़ी ही देर में ये प्लेन भी हमेशा के लिए गायब हो गया.

Advertisements

एक ही दिन में छह सैनिक विमान और 15 सैनिकों को खो देने के बाद अमेरिका में सनसनी पैदा होना लाजिमी था. लेकिन मियामी प्योर्टोरिको और बरमूडा के बीच पड़ने वाले इस तिकोने समुद्री इलाके से जुड़े दुर्भाग्य का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इसके तीन साल बाद 1948-49 में यहां तीन और हवाई जहाज गायब हुए.

लोगों के दिमाग मे यहां से एक अभिशप्त क्षेत्र के रूप में बरमूडा ट्राएंगल की जो छवि बननी शुरू हुई, उसे लोगों के दिलोंदिमाग में बिठाने का काम 1974 में चार्ल्स बर्लित्ज की किताब ‘द बरमूडा ट्राएंगल’ ‘The Bermuda Triangle’ ने कर दिया जिसकी दो करोड़ प्रतियां पूरी दुनिया में बिक चुकी है. आइये बरमूडा ट्राएंगल में हुई दुर्घटनाओ के पीछे के असली सच को जानते हैं.

Advertisements

बरमूडा ट्राएंगल के मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां होने वाली सभी दुर्घटनाएं 1945 से 1955 के बीच ही घटित हुई हैं 1945 से पहले इस ट्राएंगल पर किसी भी दुर्घटना का कोई रिकॉर्ड नही है जबकि इस इलाके में जल यातायात का इतिहास बहुत पुराना है इससे ये साबित होता है कि ये इलाका केवल 1945 से 1955 के बीच ही शापित रहा.

सच्चाई यह है दस वर्षों के भीतर हुई सभी दुर्घटनाओ में कुछ भी असामान्य या आलौकिक नही था पहली दुर्घटना की बात करें जिससे दुर्घटनाओं का ये सिलसिला शुरू हुआ तो इस परीक्षण उड़ान के मुख्य संचालक जिनका नाम स्क्वाड्रन था इस इलाके की पोस्टिंग पर नए-नए आए थे और यहां के भूगोल के बारे में कुछ नहीं जानते थे. फ्लाइट 19 में शामिल जहाजों के दिशासूचक खराब थे, इसकी पुष्टि पायलटों की आपसी बातचीत के रिकॉर्ड से हुई. इनकी तलाश में भेजा गया सी-प्लेन आग लगने से नष्ट हुआ इसका स्पष्ट रेकॉर्ड मौजूद है.

Advertisements

साथ ही इस खोजी विमान के बारे में एक बात और महत्वपूर्ण है ये सी प्लेन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ही रिटायर होने वाला था क्योंकि इसकी वायरिंग में शार्ट शर्किट का खतरा था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इसे छोटे मोटे कामों में इस्तेमाल किया जाता रहा.

अब बात करते हैं 1949 में गायब हुए टूरिस्ट याट की तो इस दुर्घटना का कारण एक समुद्री तूफान था जिसकी सूचना याट के कैप्टन को दी गई थी लेकिन कैप्टन इस सूचना की अनदेखी करते हुए जहाज को और आगे तक ले गया और तूफान का शिकार होकर यात्रियों सहित समुद्र में डूब गया.

Advertisements

अब बात करते है सबसे अंत में गए दो छोटे टूरिस्ट बोट्स की

पहले की सभी दुर्घटनाओ की तरह इस दुर्घटना में भी न तो किसी भूत का हाथ है और न ही किसी एलियन का बल्कि खराब मौसम में इन छोटे बोट्स पर सवार कुछ लोग समुद्र में बीयर पार्टी का आनंद उठा रहे थे चारों ओर कोहरे और धुंध के कारण ये दोनों बोट्स आपस मे ही टकरा गए और इनके साथ इनकी पार्टी भी सदा के लिए खत्म हो गई.

Advertisements

अब बात करते हैं 5 नवंबर 1955 की उस सबसे विचित्र घटना की जिसमे कहा जाता है कि यहां एक लक्सरी टूरिस्ट जहाज बिना किसी यात्री और चालक के लहरो पर थपेड़ा खाती पाया गया था. असल मे ये जहाज सिंजल मोरी याट कॉर्पेराशन का जहाज था जो 3 अगस्त 1955 को कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किनारे से गायब हो गया था. हुआ ये था कि ये जहाज 12 अगस्त की रात को अपनी यात्रा खत्म करके आया था और इसे अगली यात्रा तक के लिए हुक करना था लेकिन कर्मचारियों ने जहाज को हुक करने में लापरवाही की और उसी रात एक भयंकर तूफान में ये जहाज लहरों के साथ गायब हो गया.

अगले दिन जब जहाज वहां नही मिला तो उस जहाज के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई पुलिस ने भी उस जहाज को ढूंढने में देरी की. मौसम खराब होने के कारण 13 अगस्त को गायब उस जहाज को ढूंढने के काम 17 अगस्त से शुरू हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी तीन महीने बाद जहाज यहां से 250 किलोमीटर दूर मिला.

Advertisements

ये थी बरमूडा ट्राएंगल की असली कहानी. हैरत की बात तो यह है कि बरमूडा ट्राएंगल में 1945 से 1955 के बीच हुई सभी दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट में उन सभी हादसों के पीछे के वैज्ञानिक कारणों की समीक्षा हो चुकी है. थोड़ा सा दिमाग लगाएं तो पता चलता है की बरमूडा ट्राएंगल में हुई दुर्घटनाएं किसी भी दूसरे समुद्री इलाके से ज्यादा नहीं हैं.

Updated on May 5, 2022 8:58 am

Advertisements

संबंधित खबरें