Interesting Facts About India: भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें

Interesting Facts About India: भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें
Interesting Facts About India: भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें
Advertisements

Interesting Facts About India: पूरी दुनिया में भारत की अपनी एक अलग पहचान है और दुनियाभर में भारत अपने किसी न किसी कारनामे के द्वारा जाना जाता है. बहुत सी बातों में अपना प्यारा भारत विश्व में नंबर एक स्थान पर भी आता है. आज ऐसे ही कुछ भारत के बारे में अनोखी और अद्द्भुत जानकारियों के बारे में हम बात करने वाले है, जिनमे आप बहुत सी बातें ऐसी होंगी जो शायद ही जानते होंगे या कभी सुनी होगी। तो चलिए शुरू करते है.

भारत के रोचक तथ्य – Interesting Facts About India

दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगह

भारत के मेघालय राज्य के खासी हिल्स के एक गाँव माविसिनराम में सबसे अधिक औसत वर्षा दर्ज की जाती है. हिमालय की पर्वत श्रृंखला में उपस्थित इस खूबसूरत राज्य को उच्च पर्यटक स्थलों का दर्जा हासिल है. वर्ष 1861 में मेघालय के चेरापूंजी हिस्से में सबसे अधिक वर्षा होने का रिकॉर्ड दर्ज है. मेघालय के मौसम की बात करें तो यहाँ पर सालो-साल मौसम हमेशा सुहावना होता है. ये भारत के सभी राज्यों में से एक है जहाँ जाना हर भारतीय को पसंद है.

Advertisements

भारत दुनिया का अंग्रेजी बोलने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है

भले ही हमारे भारत देश की भाषा हिंदी है और लेकिन भारत में लगभग 125 मिलियन लोग अंग्रेजी बोलते है, जो हमारी आबादी का केवल 10% है. भारत अंग्रेजी बोलने के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.

दुनिया में सबसे ज़्यादा संख्या में शाकाहारी भारत में हैं

भारत की कुल आबादी का लगभग 20-40% भारतीय शाकाहारी हैं. इस आंकड़े के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी देश बनता है. यह भी एक बात है कि भारत में धार्मिक कारणों या व्यक्तिगत पसंद या दोनों के कारणों से ऐसा होता है.

Advertisements

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान जो 2,444 मीटर की ऊंचाई पर है वो हिमाचल राज्य में स्थित है. यह 1893 में बनाया गया था. यह चैल सैन्य स्कूल का एक हिस्सा है.

भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम ने सभी विश्व कप जीते हैं

खेलों की बात करें तो, कबड्डी भारत के प्रचलित खेलों में से एक है. इसी कारण भारत ने अब तक आयोजित सभी 5 पुरुष कबड्डी विश्व कप जीते हैं और इन टूर्नामेंटों में अपराजित रहा है. भारतीय महिला टीम ने भी अब तक आयोजित सभी कबड्डी विश्व कप भी जीते हैं.

Advertisements

पानी में तैरता डाकघर

भारत एक विकाशशील देश है जहाँ आज भी सन्देश भेजने के लिए चिट्ठियों का इस्तेमाल किया जाता है. भारत में 1, 55,015 डाकघर हैं और इसी के साथ ये दुनिया में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है. डल झील, श्रीनगर में फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस है जिसका उद्घाटन अगस्त 2011 में किया गया था. इस डाकघर की खासियत यही है कि यह पानी पर तैरता रहता है जो पूरी दुनिया में सबसे अनोखा है.

अंतरिक्ष से दिखाई देने वाली कुंभ मेले की तस्वीर

2011 का कुंभ मेला 75 मिलियन से अधिक तीर्थयात्रियों के साथ लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा था. यह इतनी विशाल थी कि इसकी भीड़ अंतरिक्ष से दिखाई दे रही थी. हिन्दू धर्म के अनुयायी इस सभा का हिस्सा बनते हैं. ये सभा आज तक की दुनिया की सबसे बड़ी सभा है जिहे हम कुंभ का मेला ‘Kumbh ka Mela’ के नाम से भी जानते हैं.

Advertisements

‘बांद्रा-वर्ली सीलिंक’ में स्टील के तारों की बराबरी पृथ्वी की परिधि के समान है.

इस खूबसूरत तस्वीर का रात का नज़ारा ही कुछ और है. ये है बांद्रा वर्ली सीलिंक जिसको बनाने में इस्तेमाल किये गए स्टील के तारों की लम्बाई को अगर हम नापें तो वो हमारी पृथ्वी की परिधि के सामान है. इसका वजन 50,000 अफ्रीकी हाथियों के बराबर है.

सबसे पहले हीरे का खनन भारत में किया गया था

शुरुआती दौर में हीरे केवल भारत में कृष्णा नदी डेल्टा के गुंटूर और कृष्णा जिले में जलोढ़ निक्षेपों में पाए जाते थे. 17 शताब्दी से पहले तक भारत हीरा उत्पादन में दुनिया में सबसे आगे था. उसके बाद ब्राजील में भी हीरों की खान ढूंढ ली गई और उसके बाद से दुनिया भर में हीरे मिलने लगे थे.

Advertisements

दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक

भारत दुनिया में पशुपालन के लिए भी जाना जाता है इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है। आंकड़ों के हिसाब से, 2014 में भारत ने 132.4 M टन से अधिक दूध का उत्पादन किया और इसी के बाद यूरोपीय संघ को भी पीछे छोड़ दिया

स्विट्जरलैंड का विज्ञान दिवस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित है

भारत के मिसाइल मैन और पूर्व भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2006 में स्विट्जरलैंड का दौरा किया था. उनके आगमन पर, स्विट्जरलैंड ने 26 मई को विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया.

Advertisements

भारत के पहले राष्ट्रपति ने अपने वेतन का केवल 50% लिया

जब डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को भारत का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था तब उन्होंने अपने वेतन का केवल 50% ही लिया था. अपने 12 साल के कार्यकाल के अंत में उन्होंने केवल अपने वेतन का 25% लिया। राष्ट्रपति का वेतन तब 10,000 रुपये था.

भारत का अंतरिक्ष जाने वाला पहला राकेट एक साइकिल पर ले जाया गया था

भारत का पहला अंतरिक्ष भेजा जाने वाला रॉकेट इतना हल्का और छोटा था कि इसे केरल के तिरुवनंतपुरम में थुम्बा लॉन्चिंग स्टेशन पर एक साइकिल पर ले जाया गया था. आप इसकी तस्वीर देखकर यह सोच सकते हैं की यह एक बच्चे के खिलौने से कम नहीं है मगर ये भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया एक रॉकिट हैं.

Advertisements

आशा भोसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

आशा भोसले दुनिया की एक अकेली ऐसी गायिका हैं जिन्होंने 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 11000 से भी ज़्यादा गाने गाये हैं जो संगीत इतिहास में सबसे अधिक हैं और आशा भोसले का नाम 2011 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था.

रवींद्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश के लिए राष्ट्रगान भी लिखा था

रवींद्रनाथ टैगोर ने केवल भारतीय राष्ट्रगान “जन गण मन” ही नहीं लिखा बल्कि उसके अल्वा बांग्लादेशी राष्ट्रगान “अमर सोनार बांग्ला” भी लिखा है। उन्हें अंग्रेजों द्वारा नाइटहुड की पेशकश भी की गई थी. लेकिन भारत के जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद रवींद्रनाथ टैगोर ने सम्मान लेने से इनकार कर दिया।

Advertisements

ध्यानचंद को जर्मन नागरिकता की पेशकश की गई थी

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने 1936 के बर्लिन ओलंपिक में जर्मनी को 8-1 से हराया था. मैच हराने के बाद हिटलर ने ध्यानचंद को बुलाया था. हिटलर ने उन्हें जर्मन नागरिकता, जर्मन सेना में एक उच्च पदाधिकारी और जर्मन के राष्ट्रीय पक्ष के लिए खेलने का मौका देने का वादा किया। लेकिन ध्यानचंद ने उस प्रस्ताव से इनकार कर दिया.

सांप और सीढ़ी वाले खेल की उत्पत्ति भारत में हुई

आजकल लूडो खेल बच्चों के साथ साथ युवाओं में भी पॉपुलर है और उसी लूडो के साथ हमने सांप-सीढ़ी भी खेला ही होगा। सांप और सीढ़ी वाले खेल की उत्पत्ति भारत में हुई

Advertisements

भारत में अकेले आदमी के लिए मतदान केंद्र

भारत में एक ऐसी जगह भी हैं जहां सिर्फ एक ही आदमी मतदान केंद जाता है। महंत भरतदास दर्शनदास 2004 से मतदान कर रहे हैं और ताजुब की बात यह है कि हर बार उनके लिए एक विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया जाता है क्योंकि वह गिर के जंगल में रहते हैं.

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated on May 22, 2022 9:05 pm

संबंधित खबरें