Interesting Facts about Sun: सूर्य के बारे में रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें

Interesting Facts about Sun in Hindi: सूर्य के बारे में रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें
Interesting Facts about Sun in Hindi: सूर्य के बारे में रोचक तथ्य और आश्चर्यजनक बातें
Advertisements

Interesting Facts about Sun in Hindi: आज आप इस पोस्ट में सूर्य के रोचक तथ्यों और उसके फीचर्स की बात करेंगे. सूर्य हमारे सोलर सिस्टम के एपिसेंटर में स्थित एक बहुत बड़ा तारा है. यह गर्म गैसों का पूर्ण क्षेत्र है, जिसकी ग्रैविटी सोलर सिस्टम को एक साथ रखती है. सूर्य द्वारा बनाई गयी ऊर्जा, पृथ्वी पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक है और पृथ्वी पर जितने मौसम बदलते है उसके पीछे सूर्य का ही हाथ होता है.

सूर्य के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Sun Facts In Hindi

  1. सूर्य में सभी रंग मौजूद है, इसलिए यह हमारी आंखों को सफेद दिखाई देता है.
  2. सूर्य 70% हाइड्रोजन (hydrogen) और 28% हीलियम (Helium) से मिलकर बना है.
  3. सूर्य एक मेन सीक्वेंस G2V तारा (या yellow dwarf) है.
  4. सूर्य, पृथ्वी से 109 गुना wider है और 330,000 गुना बड़े पैमाने पर है.
  5. सूर्य के सरफेस का क्षेत्रफल पृथ्वी के क्षेत्रफल का 11,990 गुना है.
  6. पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी एक Astronomical Unit (AU) है
  7. एक सूर्य के अंदर लगभग 1,300,000 पृथ्वी समा सकते है। सूर्य की सतह का क्षेत्रफल पृथ्वी के क्षेत्रफल का 11,990 गुना है.
नामसूर्य से दूरीवर्ष की लंबाईवर्गीकरण
बुध57,909,227 किमी88 पृथ्वी दिवसग्रह
शुक्र108,209,475 किमी225 पृथ्वी दिवसग्रह
पृथ्वी149,598,262 किमी365.24 दिनग्रह
मंगल ग्रह227,943,824 किमी1.9 पृथ्वी वर्षग्रह
सायरस413,700,000 किमी4.6 पृथ्वी वर्षबौना गृह
बृहस्पति778,340,821 किमी11.9 पृथ्वी वर्षग्रह
शनि ग्रह1,426,666,422 किमी29.5 पृथ्वी वर्षग्रह
अरुण ग्रह2,870,658,186 किमी84.0 पृथ्वी वर्षग्रह
नेपच्यून4,498,396,441 किमी164.8 पृथ्वी वर्षग्रह
प्लूटो5,874,000,000 किमी248.0 पृथ्वी वर्षबौना गृह
हौमिया6,452,000,000 किमी283.3 पृथ्वी वर्षबौना गृह
मेक्मेक6,850,000,000 किमी309.9 पृथ्वी वर्षबौना गृह
एरीस10,120,000,000 किमी560.9 पृथ्वी वर्षबौना गृह
  1. सोलर सिस्टम में सूर्य का द्रव्यमान 99.86% है.
  2. सूर्य का द्रव्यमान पृथ्वी की तुलना में लगभग 330,000 गुना अधिक है. यह लगभग तीन चौथाई हाइड्रोजन (hydrogen) है, जबकि बचा हुआ भाग हीलियम (helium) है.
  3. सूर्य पृथ्वी से 150 million kilometer की दूरी पर है. प्रकाश 300,000 kilometer per second की रफ्तार से यात्रा करता है. इसलिए प्रकाश 8 minute और 20 second में पृथ्वी तक पहुंचता है.
  4. सूर्य 220 kilometer per second की रफ्तार से यात्रा करता है.
  5. Galactic Center से सूर्य 24,000-26,000 प्रकाश वर्ष दूर है. Milky Way के Center की एक orbit को पूरा करने में सूर्य को 225-250 million years लगते हैं.
  6. सूर्य की आयु लगभग 4.6 billion years है. सूर्य hydrogen के अपने स्टोर का लगभग आधा हिस्सा जला चुका है. लगभग 5 billion years से hydrogen को जलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में शेष है. वर्तमान में सूर्य एक प्रकार का तारा है जिसे yellow dwarf के नाम से जाना जाता है।
  7. सनस्पॉट सूर्य की सतह के क्षेत्र हैं जो आसपास के क्षेत्रों की तुलना में गहरे दिखाई देते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि वे cooler हैं. वे strong magnetic fields के area में बनते हैं जो heat transfer को रोकते हैं.

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated on May 30, 2022 9:24 pm

संबंधित खबरें