World Cricket History: वर्ल्ड क्रिकेट कब शुरू हुआ? जानिए इसका इतिहास और रोचक तथ्य

World Cricket History: वर्ल्ड क्रिकेट कब शुरू हुआ? जानिए इसका इतिहास और रोचक तथ्य
World Cricket History: वर्ल्ड क्रिकेट कब शुरू हुआ? जानिए इसका इतिहास और रोचक तथ्य
Advertisements

World Cricket History in Hindi: क्रिकेट भारत मे एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है. इसे भारत मे सबसे जादा देखा और खेला जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस खेल की शुरूवात कब कहाँ और कैसे हुई? अगर नहीं तो हम आज इस लेख के जरिये मे जानेंगे क्रिकेट का खोज किस प्रकार हुआ और कुछ ही समय में कैसे यह खेल विश्व भर मे प्रसिद्ध हो गया। फुटबाल के बाद क्रिकेट दूसरा ऐसा है जिसे दुनिया देखती एवं खेलती है।

विश्व क्रिकेट का इतिहास – History of World Cricket in Hindi

क्रिकेट की शुरुवात किसने की इसका इतिहास मे कोई ठोस सबूत तो नहीं है. लेकिन ऐसा कहा जाता है की इस खेल की शुरुवात सबसे पहले Roman Empire के खत्म होते समय मे हुई. वहीं दूसरी ओर लोग यह भी मानते हैं की क्रिकेट की शुरुवात 16th Century मे इंग्लैंड मे हुई. यह 18th Century मे इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल बना और पूरे विश्व भर मे प्रसिद्ध हो गया.

Advertisements

क्रिकेट खेल इंग्लैंड के बाहर कैसे पहुंचा?

  1. इससे पहले की क्रिकेट खेल खुद इंग्लैंड मे पूरी तरह से प्रसिद्ध होता उससे पहले ही यह खेल नार्थ अमेरिका पहुँच गया. 18th Century के खत्म होते-होते यह खेल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी पहुँच गया.
  2. भारत मे इस खेल को ईस्ट इंडिया कम्पनी के Mariners ने खेला और दूसरे कोनों तक पहुंचाया. यह खेल आस्ट्रेलिया मे Colonization शुरू होते ही 1788 मे खेला जाने लगा. New Zealand और South Africa मे यह खेल 19th Century मे पहुंचा.
  3. ब्रिटिश राज ने अपने उपनिवेशवाद को कनाडा मे प्रसिद्ध करने के Cricket को वहाँ फैलाने की काफी कोशिश करी लेकिन उन्हे इसमे कभी सफलता नहीं मिली. 1860 से 1960 जहां Britishers चाहते थे की ये खेल कनाडा मे प्रसिद्ध हो वहीं उसकी लोकप्रियता पूरे देश मे कम होते जा रही थी.
  4. कनाडा के आमिर लोगों ने अपनी Class को बकियों से अलग रखने के लिए इस खेल को अपनाया और शायद इसी कारण यह खेल कभी उनके आम देश नागरिकों के बीच मे प्रसिद्द नहीं हो सका.

क्रिकेट के नियम कब और किसने बनाए?

खेल से संबन्धित जो तत्व हैं जैसे कि बैट, बॉल और विकेट आदि. इन सबका चुनाव अतिप्राचीन काल मे हुआ था. जिसका समय बताना किसी के लिए भी नामुमकिन है. 1728 मे Duke of Richmond और Alan Brodick कुछ एग्रीमेंट बनाए जिसमे खेल से संबन्धित कुछ नियम बनाए गए. इस खेल को जीतने वाले को कितने और कैसे पैसे मिलेंगे जैसी जानकारी भी वहाँ रखी गयी.

1744 मे पहली बार क्रिकेट से संबंधित कुछ नियम बनाए गए और उनका पालन भी 1744 से ही शुरू हो गया. इस समय नियम जैसे – Leg Before Wicket (LBW), Wicket की चौड़ाई और बैट की चौड़ाई सामने आए. एक नियम यह आया कि, क्रिकेट को Gentlemen खेल बनाने के लिए 2 अम्पायर खेल से जोड़े गए. इनका काम यह देखना था की खेल पूरे नियमों के साथ खेला जा रहा है या नहीं और अगर दोनों टीम के बीच कोई बहस होती है तो उसे सुलझाना भी.

Advertisements

यह सारे कोड्स एक Star and Garter Club के मेंबर द्वारा लाये गए और इन सभी मेंबर्स ने 1787 मे CC का गठन किया. MCC का फुल फॉर्म है Marylebone Cricket Club, जो क्रिकेट से संबन्धित नियमों को देखती थी और ज़रूरत पड़ने पर उसमे बदलाव करती थी.

International Cricket की शुरुवात कैसे हुई?

1844 मे दुनिया का पहला International Cricket Match यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के बीच खेला गया. यह मैच न्यूयॉर्क के St George’s Cricket Club के मैदान मे खेला गया. इसके बाद 1859 इंग्लैंड की टीम पहली बार नार्थ अमेरिका के दौरे पर गयी. उसके बाद 1862 मे इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने भी 1868 मे इंग्लैंड का दौरा किया और धरती से दूर अपना पहला मैच खेला.

Advertisements

1877 मे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और Australian XIs के खिलाफ दो मैच खेले जिन मैचों को अब Inaugural Test matches कहा जाता है. जब ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर इंग्लैंड का दौरा किया. अभी तक कोई भी Test Match नहीं खेला गया था और 1878 मे पहली बार एक Test Match इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और उसके बाद से The Ashes का जन्म हुआ जो आज भी एक बहुत ही प्रसिद्ध Eng Vs Aus league है.

एक ओवर मे कितनी बॉल फेंकी जाएगी?

आपको जान कर हैरानी होगी पहले के क्रिकेट मे एक ओवर मे बस 4 balls फेंकी जाती थी. इसके बाद से बादल आर 5 ball कर दिया गया और आज के समय मे इसे 6 ball कर दिया गया है. सन्न 1990 मे यह फैसला किया गया की एक Over मे 6 Balls फेंकी जाएगी.

Advertisements

1940 के आस-पास International Cricket Matches को World War के कारण स्थगित कर दिया गया था और जब War खत्म हुआ तो 1 Over मे दोबारा से 6 balls फेंके जाने लगे. हालांकि अभी भी कंडीशन के हिसाब से यह नियम था की 6 या 8 balls वाले ओवर को चुना जा सकता है. लेकिन 1990 मे एक नियम आया की 1 ओवर मे मात्र 6 ball ही फेंकी जाएगी.

21वीं सदी मे खेला जाने वाला क्रिकेट

जून 2001 मे ICC यानि की Internet Cricket Council ने Test Championship Table और 2002 मे One Day Championship Table का दुनिया से परिचय करवाया. नियमों की देखभाल करना ICC की ज़िम्मेदारी बन चुकी थी और साथ ही मे समय समय पर Championships और Tournaments Organize करवाना भी ICC की ज़िम्मेदारी हो चुकी थी.

Advertisements

2017 मे अफगानिस्तान और आयरलैंड ने भी ICC की मेम्बरशिप लीं और अब 12 देश ICC के सदस्य हैं. आज भी कई African, Asian और American देश Cricket से नहीं जुड़े हैं.

ICC की कोशिश है कि वे आने वाले समय मे इन देशों को क्रिकेट के पास ला सकें। टी20 Cricket भी अभी जल्द ही आया है. टी20 पूरे विश्वभर मे बहुत सफल रहा है और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। पहली बार ICC टी20 2007 मे हुआ था. भारत मे होने वाले आईपीएल (IPL) ने इस टी20 को भारत मे और विश्व में बहुत प्रसिद्ध बना दिया है.

Advertisements

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Updated on May 22, 2022 12:19 pm

Advertisements

संबंधित खबरें