World’s Biggest Family: मिलिए भारत में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े परिवार से

World's Biggest Family: मिलिए भारत में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े परिवार से
World's Biggest Family: मिलिए भारत में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े परिवार से
Advertisements

World’s Biggest Family: आमतौर पर हमारे यहाँ 5 से 10 लोगो का 1 छोटा सा परिवार होता है, पर जनसँख्या में वृद्धि होने के कारण हम इसे और भी कम करने में लगे है लकिन वहीँ आज हमारे देश भारत में 1 परिवार ऐसा भी है जो इतना बड़ा है कि उसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, हम जानते हैं आपको यह जानकार हैरानी होगी मगर ये भारत के एक असली परिवार की सच्चाई है.

इस परिवार को दुनिया का सबसे बड़े परिवार होने का अवार्ड (Genius World Record) मिला है. तो चलिये जाने हैं जिओना चना और इनके परिवार के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisements

कौन है जिओना चना (Who is Ziona Chana)?

मिज़ोरम के एक आदमी जिनका नाम जिओना चना (Ziona Chana) है, इनका जन्म 1945 हुआ था और इनकी पहली शादी महज़ 17 साल की उम्र में ही हो गई थी आज जिओना कि उम्र 75 साल है. जिओना के नाम दुनिया का सबसे बड़ा परिवार बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जो हमारे देश भारत के राज्य मिज़ोरम की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बटवंग नाम के गांव में अपने परिवार पूरे के साथ एक बड़ी सी हवेली में रहते हैं. जिओना की हवेली में 100 कमरे हैं जो पूरे गाँव से सबसे बड़ी है। मुख्यतौर पर बढ़ई का काम करते हैं.

कौन है जिओना चना के परिवार के सदस्य (Who is family members of Ziona Chana)

जिओना चना के परिवार में उनकी 39 पत्नियां हैं जिनके 94 बच्चे हैं और उनके बच्चों के 48 बच्चों को मिला कर कुल 181 सदस्य हैं. लेकिन इनका परिवार यही नहीं थमता अभी इसमें 14 बहुओं और 33 पोते पोतियां भी हैं और हाल ही में पैदा हुआ एक नन्हा प्रपौत्र भी हैं. जिओना का सबसे बड़ा बेटा आज करीब 52 साल का है जिसका नाम पारलियाना है.

Advertisements

परिवार की ज़्यादातर महिलाएं खेती करती हैं साथ ही जिओना की सबसे बड़ी पत्नी परिवार की मुखिया की भूमिका निभाती हैं और घर के सभी सदस्यों के कार्यों का बंटवारा करती है और साथ ही सबके कामकाज पर नज़र भी रखती हैं.

जिओना चना के परिवार का खान-पान

अगर जिओना चना के परिवार के खान-पान की बात करी जाए तो यहाँ एक दिन में 45 किलो से ज्यादा चावल, लगभग 25 किलो दाल, और 60 किलो के आसपास सब्जियों की खपत होती है. इसके अलावा इनके परिवार में हर रोज़ लगभग 20 किलो फल की भी खपत होती है. लेकिन इससे भी हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ये सब कुछ परिवार के लोग खुद ही अपने खेतों और बगीचों में उगाते हैं.

Advertisements

जिओना चना के परिवार के पास अपने बड़े-बड़े खेत हैं और फलों के पेड़ हैं और पिछले कुछ सालों में हीं उन्होंने अपना एक छोटा सा पोल्ट्री फॉर्म भी बना लिया है जहां से इनकी अंडों और चिकन कि ज़रूरत भी पूरी हो जाती है. इसका मतलब यह हुआ कि इतने बड़े परिवार को संभालने के लिए इनके पास पर्याप्त मात्र में भोजन और ज़रूरत का हर सामान हमेशा उपलब्ध रहता है जिस वजह से इन्हे किसी चीज़ की कमी नहीं पड़ती. इसलिए मिजोरम में रहने वाले दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार को आप एक इंडिपेंडेंट कम्युनिटी भी कह सकते हैं.

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ ट्रेंड्ज़के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendzऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendzपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated on May 17, 2022 8:22 am

संबंधित खबरें